लालच बुरी बला- इंस्पेक्टर बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लालच बुरी बला- इंस्पेक्टर बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में एक राजस्व निरीक्षक को आज लोकायुक्त पुलिस ने बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भोपाल लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के अशोका गार्डन निवासी बृजेश चौकसे की रायसेन जिले के सुआ खेड़ी गांव में 24 एकड़ कृषि भूमि है, जिसके सीमांकन के लिए उसके द्वारा अावेदन दिया गया था। सीमांकन के एवज में राजस्व निरीक्षक सैयद कोशर अली ने 48 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में बीस हजार रुपए में सौदा तय हुआ। उधर द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त भोपाल से कर दी गयी। शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी राजस्व निरीक्षक को बृजेश से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top