एक्सीडेंट में नानी की मौत- धेवता मेरठ रेफर, टैक्ट्रर-टॉली चालक दबोचा

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत और युवक घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी की टीपी नगर चौकी क्षेत्र के चाचा दा इंग्लिस ढ़ाबे के सामने टैक्ट्रर-टॉली और स्पलेंडर मोटरसाईकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाईक सवार 70 वर्षीय कुंता देवी की मौत हो गई और धेवता आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। मृतका बुजुर्ग महिला थाना रामराज क्षेत्र की निवासी है और धेवता कस्बा देवबंद का बताया जा रहा है। धेवता अपनी नानी को उनके घर पर छोड़ने के लिये जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है।
Next Story
epmty
epmty