छात्रा से चार युवकों ने की थी छेड़छाड़- पुलिस ने किया ऐसा इलाज़

छात्रा से चार युवकों ने की थी छेड़छाड़- पुलिस ने किया ऐसा इलाज़
  • whatsapp
  • Telegram

बरेली। आंवला में छात्रा से छेड़खानी के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक दक्षिण मानुष पारीक ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सरेराह विशेष समुदाय के चार युवकों ने शनिवार दोपहर एक छात्रा से छेड़छाड़ की थी। विरोध पर छात्रा पर आरोपियों ने तमंचा तान दिया था। इस मामले में आरोपियों थाना आंवला में मामला दर्ज किया था।

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि छात्रा छेड़खानी के मामले में आरोपियों को तलाश कर रही थी। इस बीच शनिवार दिन रात अभियुक्त आमिर (25) व सलीम (24) सामना हो गया। उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस मुठभेड में दोनों अभियुक्त घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने अभियुक्तों को साथ लेकर मोहल्ला विलायतगंज व थाना आवंला स्थित मकबरा से असलहों की बरामदगी की गई। उनके कब्जे से दो तमन्चे 315 बोर व 2 फायर खोके 315 बोर बरामद किए गए। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी थाना आंवला में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार दोपहर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

आंवला रामनगर रोड के एक गांव के छात्रा के भाई ने बताया कि शनिवार को उसकी नाबालिग बहन आंवला जनसेवा केंद्र गई थी। सरगम टाकिज रोड पर पैदल घर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे आमिर,अरमान निवासी गौसिया चौक, फैजान आलम निवासी मोहल्ला खेड़ा, सलीम ने उसकी बहन से अश्लील हरकतें की थी। जब उसकी बहन ने विरोध किया तो अमिर ने उसके सीने पर तमंचा तान दिया। उसके बाद तमंचा लहराते हुए वहां से चले गए। इस दौरान छात्रा को जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी भी दी।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top