जबरन पिलाई शराब फिर किया गैंगरेप- बिलखती रही पीड़िता- पुलिस पहुंची तो...

जबरन पिलाई शराब फिर किया गैंगरेप- बिलखती रही पीड़िता- पुलिस पहुंची तो...
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। होट स्टे की महिला कर्मचारी के साथ पांच लोगों ने दरिदंगी कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। महिला कर्मचारी ने बहुत विरोध किया लेकिन उसकी पिटाई की और उसके साथ गैंगरेप किया। पीडिता की चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस बुलाई। पुलिस फोर्स जैसे ही पहुंची तो पीड़िता बदहवास हालत में मिली।

पीड़िता ने बताया कि पांच युवकों ने युवती को जबरन शराब पिलाई। युवती ने इसका विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा और उसके साथ गलत काम किया। होम स्टे के पहले वीडियो में पीड़िता जमीन पर लेटकर छटपटा रही है। पास में खड़े युवक से कह रही है कि मेरी छोटी-छोटी बच्चियां हैं। आप लोग मुझे टॉर्चर कर रहे हो। पीड़िता खुद को बचाने के लिये चिल्ला रही है। युवक पास में खड़े युवक से कहता है कि इसे पकड़कर ले जाओ।

वहीं दूसरी वीडियो में पीड़िता को युवक ने जबरन पकड़ा हुआ है। पीड़िता हाथ जोड़कर अपनी जान बचाने की उनसे भीख मांग रही है। युवक जमीन पर घसीटते हुए पीड़िता को दूसरी कमरे में ले जा रहा है, जिसके साथ दो युवक और भी हैं। बताया जा रहाह ै कि ये युवक कौन हैं, समाचार के लिखे जाने तक कन्फर्म नहीं हो पाये।

तीसरा वीडियो पीड़िता के कमरे का बताया जा रहा है, जिसमें बिस्तर अस्त-व्यस्त हैं और बिस्तर पानी से भीगा हुआ है। पंखा टूटा हुआ बेड के बराबर में पड़ा हुआ है। पीड़िता की जूती और बोतल भी इधर-उधर पड़ा हुई है।

बताया जा रहा है कि ताजनगरी फेस-2 में एक होम स्टे हैं, जहां पर पीड़िता करीब डेढ़ साल से नौकरी करती थी। शनिवार की देर रात वह होम स्टे में ही थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बताया गया है कि घटना का मुख्य आरोपी जितेन्द्र राठौर है, जो पीडिता को पहले से ही जानता था और बाकी चार जितेन्द्र राठौर के दोस्त हैं।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार का कहना है कि होम स्टे किराये पर चलाया जा रहा था। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे जबरन दबोचा गया। पीड़िता के परिवार को सूचना दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top