ढाबे पर फायरिंग मामला- MLA का भाई गिरफ्तार- लाइसेंसी पिस्तौल बरामद

ढाबे पर फायरिंग मामला- MLA का भाई गिरफ्तार- लाइसेंसी पिस्तौल बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अयोध्या हाईवे स्थित आदर्श ढाबे की पार्किंग में की गई फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा बाराबंकी के विधायक के भाई को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने हथियार का लाइसेंस निरस्त करने को लेकर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेजी है।

राजधानी लखनऊ की चिनहट थाना पुलिस ने इलाके के अयोध्या हाईवे स्थित आदर्श ढाबे की पार्किंग में की गई फायरिंग के मामले में बाराबंकी के विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। उससे 38 बोर की पिस्तौल और साथ कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है।

अरेस्टिंग के बाद की गई पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया है कि उसके बेटे ऋषभ एवं प्रिंस प्रॉपर्टी का काम करते हैं, दोनों के बीच 4 सितंबर को फोन पर गाली गलौज हुई थी। उसी दिन देर रात दोनों पक्ष अयोध्या हाईवे स्थित ढाबे पर पहुंचे थे, जब वहां पर उनके बीच झगड़ा होने लगा, तो बेटे की बहू ने उन्हें मामले की जानकारी दी।

तत्काल ढाबे पर पहुंचकर जिस समय वह बीच बचाव कर रहे थे तो इसी दौरान फायरिंग की गई।

इंस्पेक्टर ने बताया है कि घटना को लेकर की गई छानबीन में सीसीटीवी के कैमरे में अरेस्ट किए गए धर्मेंद्र यादव के हाथ में पिस्टल दिखाई दी है।

उन्होंने बताया है कि मौके से मिले गोली के खोखे एवं कारतूस का मिलान कराया गया है, बरामद की गई पिस्तौल बैलेस्टिक जांच के लिए भेजी गई है।

उन्होंने बताया है कि हथियार का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी बाराबंकी को भेजी जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top