मतदान केंद्र पर फायरिंग एवं EVM में तोड़फोड़- कई घायल

मतदान केंद्र पर फायरिंग एवं EVM में तोड़फोड़- कई घायल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली मणिपुर लोक सभा सीट के लिए हो रहे इलेक्शन में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है एक पोलिंग बूथ के भीतर एवं में तोड़फोड़ की गई है मारपीट और हिंसा की घटनाओं में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को मणिपुर के इनार मणिपुर लोकसभा सीट पर दो दलों के कार्य कर्ताओं के बीच फायरिंग होने से बुरी तरह से भगदड़ मच गई बिष्णुपुर जनपद के थमनपोकवी स्थित एक मतदान केंद्र पर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।

उधर इंफाल पूर्व के थोंगजू स्थित एक बूथ पर एवं में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिल रही है। राज्य की दो सीटों इनर मणिपुर एवं आउटर मणिपुर सीट पर आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत वोट डाले जा रहे हैं।

आउटर सीट के हिंसा प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी ।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top