विवाह समारोह के लिए खाना बनाते समय लगी आग- एक दर्जन झुलसे

विवाह समारोह के लिए खाना बनाते समय लगी आग- एक दर्जन झुलसे

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत शिकारपुरापिपरिया गांव में रविवार को विवाह समारोह के लिए खाना बनने के दौरान आग लगने के कारण लगभग एक दर्जन व्यक्ति झुलस गए, जिन्हें यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार शिकारपुरपिपरिया गांव में विवाह समारोह के लिए घर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार भी बैठे हुए थे। वहीं पर पास में खाना बन रहा था। समीप ही परिवार का एक सदस्य अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल रहा था और दुर्घटनावश पेट्रोल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैल गयी और खाना बनाने के स्थान पर रखी हुई सामग्री तथा अन्य सामान ने भी आग पकड़ ली।

इस अफरातफरी के बीच वहां मौजूद लगभग एक दर्जन लोग आग की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी लगते ही उन्हें हटा के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर दमोह के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। झुलसे हुए लोगों में मुख्य रूप से अहिरवार परिवार के सदस्य शामिल हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी हैं।


epmty
epmty
Top