हिमगिरी एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग- यात्रियों में मची अफरा तफरी

हिमगिरी एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग- यात्रियों में मची अफरा तफरी
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। जम्मू से चलकर हावड़ा जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में जब अचानक से धुआं उठने लगा तो मामले की जानकारी मिलते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। धुआं उठते देखकर गेटमैन ने तुरंत स्टेशन प्रबंधन को सूचना दी। ट्रेन को स्टेशन पर रोककर रेलवे कर्मियों द्वारा ट्रेन के पहिए में लगी आग पर काबू पाया गया।

शुक्रवार को जम्मू से चलकर हावड़ा जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस जब नगीना रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही थी तो अचानक से उसके पहिए में आग लग गई।

रेलवे फाटक पर मौजूद गेटमैन ने जब रेलगाड़ी के पहिए से धुआं उठते हुए देखा तो उसने तुरंत नगीना स्टेशन के मास्टर सतबीर सिंह को इस मामले की सूचना दी।

स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को मठेरी फाटक पर रुकवा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने एस-5 कोच के नीचे पहिए में लगी आग पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए काबू पाया।

जानकारी मिल रही है कि पहिए के ब्रेक जाम होने की वजह से यह आग लगी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top