डीजे वाहन में हाईटेंशन लाइन से टकराने से लगी आग- युवक की गई जान

डीजे वाहन में हाईटेंशन लाइन से टकराने से लगी आग- युवक की गई जान

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आज हिन्दू उत्सव समिति द्वारा निकाले गए चल समारोह के दौरान डीजे वाहन के हाईटेंशन लाइन से टकरा जाने के चलते लगी आग और करंट की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिन्दू उत्सव समिति द्वारा दोपहर चल समारोह निकाला गया। इस दौरान टीजे वाहन में लगे स्टील पाइप से चार फाटक चौक में हाईटेंशन लाइन के तार से टकरा जाने से डीजे वाहन में आग लग गई और करंट से एक युवक जगदीश चंद्रवंशी के चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top