कॉटन फैक्ट्री में लगी आग- 30 करोड़ का माल जलकर खाक- फायर ब्रिगेड..

कॉटन फैक्ट्री में लगी आग- 30 करोड़ का माल जलकर खाक- फायर ब्रिगेड..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। कॉटन फैक्ट्री के नरमे में लगी भीषण आग की चपेट में आकर तकरीबन 25 से 30000 कुंतल नरमा जलकर खाक हो गया है। जिससे फैक्ट्री प्रबंधन को 30 करोड रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। नेशनल हाईवे नंबर 911 पर स्थित फैक्ट्री के भीतर लगी आग पर काबू पाने के लिए फायरफाइटर मशक्कत कर रहे हैं।

शनिवार को दोपहर बाद नेशनल हाईवे नंबर 911 पर स्थित स्वदेशी कॉटन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने नरमे के भीतर से धुआं निकलते हुए देखा।

मजदूरों ने तुरंत हादसे की जानकारी फैक्ट्री मालिक बंसीलाल को दी। जिस समय फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे उस वक्त तक आग भीषण रूप अख्तियार कर चुकी थी। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई। लेकिन मौके पर हवा चलने के कारण आग काबू में आने की बजाय लगातार बेकाबू हो रही है।

बताया जा रहा है कि आग लगने से फैक्ट्री के भीतर रखा तकरीबन 25 से 30000 कुंतल नरमा और एक पिकअप गाड़ी जलकर खाक हो गई है। जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 30 करोड रुपए होना बताई जा रही है।

फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी फैली हुई है।

epmty
epmty
Top