किसानों आंदोलन- पूर्व CM के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत

किसानों आंदोलन- पूर्व CM के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत

नई दिल्ली। फसलों के एमएसपी पर गारंटी समेत अपनी दर्जन भर मांगों को लेकर दिल्ली कूच आंदोलन के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री के घर के बाहर दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे एक किसान की मौत हो गई है। आंदोलन के तीसरे दिन हुई किसान की मौत से अन्य किसानों में शोक उत्पन्न हो गया है।

एमएसपी की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर चंडीगढ़ में किसान नेताओं की तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत हो चुकी है। इसके बावजूद दिल्ली कूच आंदोलन पर डटे किसानों का भाजपा नेताओं के घरों पर धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

सोमवार को पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर 2 दिन से धरना प्रदर्शन कर एक किसान की मौत हो गई है। आंदोलन में आज हुई किसान की मौत अभी तक तीसरी मौत है।

इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर तैनात एक दरोगा की भी मौत हो चुकी है।

उधर रविवार की देर शाम किसानों की ओर से दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया था। जिसके चलते हादसे में होमगार्ड के जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी।

epmty
epmty
Top