गोगामेड़ी हत्याकांड के चश्मदीद गवाह की मौत- शूटरों ने मारी थी 3 गोलियां

गोगामेड़ी हत्याकांड के चश्मदीद गवाह की मौत- शूटरों ने मारी थी 3 गोलियां
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। दिनदहाड़े घर में घुसकर अंजाम दिए गए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के एकमात्र चश्मदीद गवाह की मौत हो गई है। बदमाशों ने गवाह को भी तीन गोलियां मारी थी। वह वारदात के वक्त गोगामेड़ी से मिलने के लिए उनके कमरे पर गए थे।

बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के एकमात्र चश्मदीद गवाह एवं हमले के दौरान बदमाशों की गोली से घायल हुए अजीत सिंह ने भी दम तोड़ दिया है।

पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से कराए गए पोस्टमार्टम के बाद अजीत सिंह के शव को परिजनों के हाथों सौपा जा रहा है। पुलिस अब रोहित और नितिन फौजी के खिलाफ अजीत की हत्या का भी मुकदमा दर्ज करेगी।

जानकारी मिल रही है कि मृतक अजीत सिंह के पिता इस समय कैंसर से पीड़ित है और उनके बड़े भाई की भी कम उम्र में ही मौत हो गई थी। परिवार में एकमात्र कमाने वाले अजीत सिंह की मौत से परिजनों के सिर से कमाने वाले का साया उठ गया है।

अजीत सिंह की मौत की जानकारी मिलने के बाद राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में दुख व्यक्त करने पहुंचे हैं।

epmty
epmty
Top