मुठभेड़- सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया ढेर-एक नाबालिग भी शामिल

मुठभेड़- सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया ढेर-एक नाबालिग भी शामिल

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। हमारे सुरक्षा बल हमेशा ही आतंकवादियों को उनकी सही जगह पहुंचाने में सफल होते हैं। ताजी घटना शोपियां के हाथीपुरा की है जहां पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। गोलाबारी के दौरान आतंकवादियों के साथ एक 14 साल का नाबालिक भी आतंकवादी भी था। जिसको समझाने के लिए उसका परिवार भी आगे आया और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। मगर साथी आतंकवादियों ने उसको सरेंडर नहीं करने दिया। भारी गोलाबारी के बीच उस 14 साल के नाबालिग आतंकवादी के साथ दो अन्य आतंकवादी भी मारे गए। कुल मिलाकर तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

अनंतनाग जिले में भी एक-एक और मुठभेड़ जारी है। दक्षिणी कश्मीर के बीच बेरा इलाके में तैनात में आतंकवादी छुपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है विस्तृत जानकारी का अब इंतजार किया जा रहा है।




Next Story
epmty
epmty
Top