बिजली विभाग के लाइनमैन की गोली मारकर हत्या

बिजली विभाग के लाइनमैन की गोली मारकर हत्या

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में पिरल्लुपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत लाइन मैन की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बकियाबाद गांव निवासी रमाशंकर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह पिरल्लुपुर स्थित सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। सोमवार रात लगभग ग्यारह बजे ड्यूटी से वह घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात हमलावरो ने गोली मार दी,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ग्रमीणों के अनुसार इसी गांव के निवासी इन्द्रजीत बिंद ने विवाद के चलते अनिल की हत्या की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां मुनक्का देवी ने इन्द्रजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नामजद फरार हत्यारोपी की तलाश कर रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top