विद्युत विभाग ने भारी मात्रा में पकड़े चोरी करते रंगेहाथ- दी यह चेतावनी

विद्युत विभाग ने भारी मात्रा में पकड़े चोरी करते रंगेहाथ- दी यह चेतावनी

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग द्वारा आज शहर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चोरी करते हुए लोगों को रंगेहाथ पकड़कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने वालों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि या तो बिजली चोरी छोड़ दें वरना ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।


मिली जानकारी के अनुसार सुजडू के खालसा पट्टी क्षेत्र में व खालापारए साउथ खालापारए मिमलाना रोड एवं शाहबुद्दीनपुर क्षेत्रों में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ई० एण्केण् वर्मा के निर्देशानुसारए उपखंड अधिकारी साहब सिंह व उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी द्वारा चलाया गया। उपखंड अधिकारी साहब सिंह द्वारा यह अभियान सुबह 4ः00 बजे से चला दिया गया थाए जिसमें उनके द्वारा 22 बिजली चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी द्वारा यह अभियान दिन के समय में चलाया गयाए जिसमंे 5 बिजली चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर इनपर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब ये चेकिंग अभियान सुबह जल्दीए दिन में व रात में भी जारी रहेगा। बिजली चोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आम जन से विद्युत विभाग यह भी अनुरोध करता है कि इस समय देश बिजली संकट से गुजर रहा हैए अतः सभी लोग बिजली चोरी छोड़ कर बिजली का सही तरीके से इस्तेमाल करें। विद्युत विभाग द्वारा आज 27 लोगांे के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ हैए जो आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top