टर्न लेते समय पलटी इलेक्ट्रिक बस- मच गई चीख पुकार- भर्ती कराए घायल

टर्न लेते समय पलटी इलेक्ट्रिक बस- मच गई चीख पुकार- भर्ती कराए घायल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रही डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस रोहिणी इलाके में टर्न लेते समय नियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। हादसा होते ही भीतर बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। भागदौड़ करके मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को रोहिणी इलाके के सेक्टर-15 में हुए सड़क हादसे में सचदेवा विद्यालय के सामने टर्न लेते समय डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस सड़क पर पलटा खा गई है।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए तुरंत ही भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने नागरिकों द्वारा निकाले गए घायल बस यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस समय मोड पर बस टर्न ले रही थी, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा खा गई है।

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top