बाईक की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत- लोगों ने सिपाही को पकड़कर...

बाईक की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत- लोगों ने सिपाही को पकड़कर...
  • whatsapp
  • Telegram

कुशीनगर। जिले में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही-पडरौना मार्ग पर शुक्रवार सुबह पांच बजे गोडरिया चौराहे पर सिपाही की मोटरसाइकिल ने बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने सिपाही को पकड़कर विशुनपुरा पुलिस के हवाले कर हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होता देख चार थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।


पुलिस के अनुसार सेवरही थाना में तैनात सिपाही राकेश यादव का स्थानांतरण रामकोला में हो गया है। जो आज सुबह पांच बजे सिपाही सेवरही से रामकोला बाइक से जा रहा था। वह अभी गोडरिया चौराहे पर पहुंचा था। वहां रामअवतार कुशवाहा (60) अपने घर के सामने सड़क के किनारे थे। इसबीच अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेटे में आ गए। रामअवतार सड़क पर गिरकर खून से लथफथ हो गए।

उधर लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में उनकी दम तोड़ दिया। सूचना पर विशुनपुरा, सेवरही, बरवापट्टी, तुर्कपट्टी थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सिपाही को थाने लेकर गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top