डकैती की योजना बनाते आठ बदमाश गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

डकैती की योजना बनाते आठ बदमाश गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आदतन अपराधी सहित आठ आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों के जखीरे समेत एक स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से शिल्पग्राम के जंगलों में दबिश दी। जहां सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन और उसके साथी साइफन पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, दो धारदार चाकू एवं मिर्च पाउडर जप्त किये गए।

गिरफ्तार आरोपियों में आदतन अपराधी नरेश हरिजन निवासी हरिजन बस्ती सूरजपोल हाल सुखेर, पुष्पेंद्र सिंह एवं अविनाश गुर्जर, आदित्य पुरी, रोहित एवं गौतम, प्रमोद सिंह तथा ईश्वरलाल खारोल शामिल है।

अभियुक्त नरेश हरिजन के विरुद्ध पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट सहित कुल 34 प्रकरण, पुष्पेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट के दो प्रकरण , अविनाश गुर्जर के विरुद्ध जेजे एक्ट का एक प्रकरण, रोहित के विरुद्ध मारपीट का एक, प्रमोद सिंह के विरुद्ध मारपीट के 6 और ईश्वर लाल खारोल के विरुद्ध जुआ अधिनियम में एक प्रकरण पहले से दर्ज है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top