पिता एवं तीन बच्चों के फांसी पर लटके मिले शव- मौके पर पहुंची पुलिस

पिता एवं तीन बच्चों के फांसी पर लटके मिले शव- मौके पर पहुंची पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले की आदिवासी बहुल कोटडा तहसील के मामेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी पर लटककर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार यह वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह 10.30 बजे आसपास के लोगों को जब इसका पता लगा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो रायसा आदिवासी (45), उसका बेटा वाजपई (15), बेटी टिपुरी (12) और छोटी बेटी किंजल (4) के शव फंदे से लटके हुए मिले हैं।

पुलिस को आशंका है कि पिता ने ही तीन बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मृतक रायसा गरासिया किराना की दुकान चलाता था। कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, वह अपने तीन बच्चों के साथ रह रहा था। चारों के शव फंदे से लटके होने की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये हैं।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top