साइबर ठगों की राह में साइबर हेल्प सेंटर फिर बना रोड़ा-कराए पैसे वापस

साइबर ठगों की राह में साइबर हेल्प सेंटर फिर बना रोड़ा-कराए पैसे वापस

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया और ऑनलाइन भुगतान का चलन बढ़ते देख सक्रिय हुए साइबर ठगों की करतूतों पर अंकुश लगाने के लिए गठित किया गया साइबर हेल्प सेंटर लगातार साइबर ठगों का शिकार हो रहे लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है। परिचित बनकर शहर के एक युवक के खाते से फिलिपकार्ट के माध्यम से स्थानांतरित कराए गए रुपयों में से हेल्प साइबर हेल्प सेंटर 30000 रूपये की धनराशि वापस कराने में सफल रहा है।

दरअसल शहर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ए टू जेड कॉलोनी निवासी पारस बंसल पुत्र अंशुल बंसल के खाते से एक साइबर ठग ने परिचित बनकर फिलिपकार्ट के माध्यम से उसके खाते से 50000 रूपये स्थानांतरित करा लिए थे। इस साइबर ठगी का जब पीड़ित पारस बंसल को पता चला तो उसने तुरंत ही साइबर हेल्प सेंटर की सहायता लेते हुए एक शिकायती पत्र दिया। साइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए फ्लिपकार्ट को इस फ्रॉड से अवगत कराया। जिसके चलते साइबर हेल्प सेंटर द्वारा की गई कार्यवाही के बाद पीड़ित के खाते में 30000 रूपये की राशि वापिस कराई गई। आवेदक ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया और सेंटर संचालक को बुके भेंट कर इस कार्यवाही के लिए आभार जताया।

epmty
epmty
Top