दम्पत्ति के अपहरण का खुलासा- तीन आरोपी गिरफ्तार

दम्पत्ति के अपहरण का खुलासा- तीन आरोपी गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

नैनीताल। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने अपहरण के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

रूद्रपुर के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत आठ अप्रैल को रेडिशन होटल के पास एक महिला और पुरूष के अपहरण की घटना सामने आयी थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि थार कार में सवार होकर आये तीन अपहरणकर्ताओं ने रिजवान अली व उसकी पत्नी इलमा निवासी रत्ना मडैया, केलाखेड़ा, ऊधमसिंह नगर के साथ मारपीट कर दोनों का अपहरण कर लिया।

यह भी पता चला कि अपहरणकर्ता रिजवान को मरा समझ कर रास्ते में फेंक कर चले गये। कुछ लोगों ने उसे विलासपुर, रामपुर (उप्र) नारायण अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने रिजवान से पूछताछ के आधार पर तीनों अपहरणकर्ता शाकिर, रेहान व महबूब को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के पास से चाकू व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली।

पुलिस को जांच में पता चला कि रिजवान ने इलमा से दूसरी शादी की है। इससे इलमा के परिवार के लोग नाराज थे। इसी के चलते इलमा के चाचा शाकिर, चचेरा भाई रेहान व बुआ का लड़का महबूब ने रिजवान के अपहरण के साथ उसे मारने की योजना बनायी।

इसी योजना के तहत उन्होंने रिजवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर रास्ते में फेंक कर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top