गैंगस्टर के पासपोर्ट मामले में सिपाही किया निलंबित

गैंगस्टर के पासपोर्ट मामले में सिपाही किया निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

मुरादाबाद। पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के पासपोर्ट बनवाने में रिपोर्ट लगाने वाले कांस्टेबल को एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से बगैर छानबीन किए पासपोर्ट बनाने की संस्तुति लगाने में माहिर पुलिसकर्मियों में अब हड़कंप मच गया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की ओर से लापरवाही के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा हाल ही में दबिश देकर गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का फर्जी नाम और पते से पासपोर्ट बन गया था।

पासपोर्ट बनवाने में रिपोर्ट लगाने वाले कांस्टेबल ने पर्याप्त छानबीन किए बगैर ही अपनी रिपोर्ट लगा दी थी, जिसके चलते पासपोर्ट विभाग की ओर से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का पासपोर्ट बना दिया गया था।

गैंगस्टर ने रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और फर्जी दस्तावेज बनाकर पुलिस को गुमराह भी किया था।

गौरतलब है कि इसी फर्जी पासपोर्ट के सहारे दीपक बॉक्सर भारत से भागकर मेक्सिको पहुंच गया था, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम द्वारा बुधवार को मेक्सिको से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में सौंप दिया है।

मेक्सिको से गिरफ्तार किया गया दीपक बॉक्सर राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में एक बिल्डर की हत्या समेत कई मामलों में फरार चल रहा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top