CBI ने SSC के दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CBI ने SSC के दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों को किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कोलकता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा और एसएससी के पूर्व सचिव अशोक साहा को एसएससी स्टाफ भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने दोनों को सात घंटे की लंबी पूधताछ के बाद गिरफ्तार किया। कलकता उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने के बाद दोनों से कई बार पूछताछ की गई।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में एसएससी द्वारा कथित रूप से अवैध भर्तियों में पैसे की लेन-देन के मामले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top