नाबालिग छात्रा से बलात्कार का मामला- प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग

हिसार। हरियाणा के हांसी में अनुसूचित जाति की एक नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के चपरासी द्वारा बलात्कार, छेड़खानी किये जाने के मामले को कथित रूप से दबानेे की कोशिश करने और छात्रा को स्कूल से निकाले जाने की धमकी देने वाली महिला प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रा के परिजन और ग्रामीणों ने आज हांसी लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व नेशनल अलायन्स फ़ॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कल्सन ने किया। उन्होंने बताया कि हांसी के एक गांव के सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के चपरासी ने छेड़खानी और दुष्कर्म किया था, यह मामला स्कूल की महिला प्रधानाचार्य के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने चपरासी पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़िता को ही धमकाया की कि यदि किसी को कुछ बताया तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा।
श्री कल्सन ने बताया कि इस मामले में सात फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चपरासी और प्रधानाचार्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था तथा छात्रा के पुलिस उपाधीक्षक और हल्का मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज किए थे। श्री कल्सन के अनुसार इन बयानों में भी पीड़िता ने प्रधानाचार्य की तरफ से मामले को किसी को न बताने के लिए धमकाने की बात बताई थी। पुलिस ने चपरासी को तो जांच की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया था परंतु प्रधानाचार्य को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
दोपहर बाद हांसी के पुलिस उपाधीक्षक विनोद शंकर धरने पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर पुलिस आरोपी महिला प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करेगी।
वार्ता