बस की टक्कर से कार सवार बाराती की मौत- चार गंभीर

बस की टक्कर से कार सवार बाराती की मौत- चार गंभीर

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को इटावा-बरेली हाईवे पर बारातियों से भरी एक कार और प्राइवेट बस में टक्कर होने से एक बाराती की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई जिले के पचदेवरा थाना के ग्राम बरूआरा गढ़िया निवासी राजकुमार के बेटे अभिषेक की बारात शुक्रवार को फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया में आयी थी। बारात में शामिल संजय (22), सुशील (30), सर्वेश (31), रजनीश (24) तथा रोहित (22) राजेपुर के इटावा-बरेली हाईवे पर ग्राम उजरामऊ और ग्रामतुषार के समीप के पहुंचे कि सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से जोरदार भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में घायल बारातियों को डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सा उपचार के लिए भिजवाया। जहां सरकारी चिकित्सक ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया।

epmty
epmty
Top