श्रद्धालुओं से भरी कार खड्ढे में गिरी- चालक की मौत- सात यात्री बुरी तरह घायल

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में रविवार को महाराष्ट्र से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार खड्ड में गिर गयी। इस हादसे में चालक की मृत्यु हो गयी जबकि सात तीर्थ यात्री बुरी तरह घायल गये।
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र से शनिवार को जायलों कार में सवार होकर कबीरुद्दीन (38), आसरा (08),फराना ,रुकसाना बेगम ,सईद ,मोहम्मद हुसैन,रोहन सिद्दीकी,सवीना हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर जा रहे थे। कार क्षेत्र के मवइयां गांव पहुंची थी कि कबीरुद्दीन को झपकी लग गयी और कार दस फीट नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कबीरुद्दीन की मौके पर मौत हो गयी जबकि अन्य बुरी तरह घायल हो गये। सभी को नजदीक के सीएचसी मौदहा में इलाज के लिये भर्ती कराया गया,जिसमें तीन लोगो को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty