पेड से टकराई कार- दो युवकों की मौत- दो घायल

पेड से टकराई कार- दो युवकों की मौत- दो घायल
  • whatsapp
  • Telegram

फगवाड़ा। पंजाब में फगवाड़ा-हाेशियारपुर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त तपा मंडी निवासी लोकेश कुमार (35), बठिंडा के बल्लो गांव निवासी जुगराज सिंह(27) के रूप में की गई है। दुर्घटना सम्भवत: कार चालक को झपकी आ जाने के कारण हुई। घायल बठिंडा निवासी गगन(20) और गुरसेवक(20) को फगवाड़ा नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गुरसेवक की गम्भीर हालत के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये हैं।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top