कप्तान ने पुलिसकर्मी को रिश्वत के आरोप में किया सस्पेंड

कप्तान ने पुलिसकर्मी को रिश्वत के आरोप में किया सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बिजनौर। जनपद की डायल-112 की पीआरवी के एक चालक ने पीड़ित पर दबाव बनाकर पैसे ऐंठ लिये। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरोपी पीआरवी चालक को निलम्बित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना किरतपुर के गांव शाहजहांपुर रोशन उर्फ गढ़ीकपुरा के प्रधान शहजाद अनवर के आवास पर डायल-112 से एक पुलिसकर्मी जाता है और एक व्यक्ति से कुछ रूपये लेता है। यह पूरा वाकिये सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रहा था। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव के शमीम पुत्र शाहबुद्दीन नाम के व्यक्ति ने सौ गज की जमीन दान में दी थी। इस जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाया जा रहा था। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने डायल-112 पर अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत कर दी। सूचना पाकर मौके पर डायल-112 की पीआरवी 2436 पहुंची और चालक मंटल कुमार ने पीड़ित शमीम को गाड़ी में बैठकार ले जाने का प्रयास किया। उसके छोड़ने के लिये पुलिसकर्मी चालक पैसों की मांग कर रहा था। पीड़ित ने वह रिश्वत की रकम ग्राम प्रधन को दे दी, जिसके बाद चालक मंटल कुमार वहां से आकर वह रकम ले गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने संज्ञान लेते हुए पीआरवी चालक मंटल कुमार का सस्पेंड कर दिया। एसपी ने इसकी जांच क्षेत्रधिकारी नगर को दे दी।




epmty
epmty
Top