बारातियों से भरी हुई बस बेकाबू होकर पलटी- 38 घायल, एक की मौत

बारातियों से भरी हुई बस बेकाबू होकर पलटी- 38 घायल, एक की मौत

कुशीनगर। जनपद के थाना हाटा इलाके में तेज स्पीड से चल रही बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में दूल्हे के फूफा की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार थाना हाटा कोतवाली इलाके से गुजरती हुई जा रही बारातियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बताया जा रहा है कि चालक शराब नशे में तेज स्पीड से चला रहा था। हाटा तितला क्रॉसिंग के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 38 लोग घायल हो गये और दूल्हे के फूफा की गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह बारात महाराजगंज जेल के निकट के गांव पनेवा-पनही से कुशीनगर के सुकरौली ब्लॉक के पिपराही छोटे लाल गौड़ के यहां पर जा रही थी।

epmty
epmty
Top