सड़क पर खड़े युवको के पीछे सांड ने मारी भयंकर टक्कर- दोनो हॉस्पिटल में..

सड़क पर खड़े युवको के पीछे सांड ने मारी भयंकर टक्कर- दोनो हॉस्पिटल में..

बिजनौर। सड़क पर खड़े दो युवकों को पीछे से काले रंग के सांड ने आकर जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह नीचे गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उन्हें सांडों से निजात दिलाई जाये, वरना ऐसे किसी दिन किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है।

दरअसल यह मामला थाना नगीना देहात क्षेत्र के टांडा माईदास इलाके का है। टांडा माईदास क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े दो युवकों पर अचानक से पीछे से आये काले रंग के सांड ने हमला कर उन्हें सड़क पर पटक दिया। इससे तुरंत वहां पर हडकम्प मच गया। सांड के हमले में घायल हुए एक युवक पाली सिंह को टांडा माईदास इलाके की मार्किट का बताया जा रहा है, जो गंभीर रूप से घायल है। वहीं पाली सिंह के पास खडा एक अन्य युवक भी सांड़ के हमले में घायल हो गया है। घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों घायलों को उपचार जारी है। हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top