टूटा फूड प्वाइजनिंग का कहर-3 लड़कों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। बाल गृह के भीतर रह रहे बच्चों के ऊपर फूड प्वाइजनिंग का कहर इतनी बुरी तरह से टूटा है कि तीन बच्चों की मौत हो गई है। 11 अन्य बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खाना खाने के बाद कुछ लड़कों को उल्टी लगने के साथ-साथ उन्हें पेचिश भी होने लगी थी। सवेरे के समय जब उन्होंने नाश्ता किया तो उनकी हालत बिगड़ गई।
बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के तिरुपुर स्थित एक बाल गृह के भीतर कथित तौर पर फूड प्वाइजनिंग का मामला हुआ है। खाना खाने के बाद बीमार हुए बच्चों की जब बेहोशी की हालत होने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात चावल के संग रस्सम और लड्डू खाने के बाद कुछ लड़कों को उल्टी लगने के साथ-साथ उन्हें पेचिश की शिकायत होने लगी थी। बृहस्पतिवार की सवेरे जब इन बच्चों ने नाश्ता किया तो उनकी हालत बिगड़ गई और उनमें से कुछ बेहोश भी हो गए।
सभी को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। इलाज के दौरान 3 लड़कों की मौत हो गई है। जिनकी उम्र 8 से लेकर 13 वर्ष के बीच होना बताई गई है।
जबकि अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से तीन बच्चे आईसीयू में भर्ती हैं।