रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रंगे हाथ 2 लाख लेते गिरफ्तार-घर से भी मिले नोट

रिश्वतखोर इंस्पेक्टर रंगे हाथ 2 लाख लेते गिरफ्तार-घर से भी मिले नोट

नई दिल्ली। एक मामले में पीड़ित को आरोपी नहीं बनाने की एवज में 200000 रूपये की रिश्वत लेने वाले नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने पीड़ित को आरोपी नहीं बनाने के मामले एवज में 500000 की रिश्वत मांगी थी। इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई तो छानबीन में 600000 रूपये अलग से जब्त किए गए।

दरअसल सुजानगढ़ चूरू के बडसरी का बास निवासी अमन फोगाट पुत्र ओमप्रकाश फोगाट नारकोटिक्स ब्यूरो में इंस्पेक्टर है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जयपुर में शिकायत मिली कि नारकोटिक्स के झूठे मामले में एक व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाने की एवज में अमन फोगाट उससे 500000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था और आरोपी को बार-बार परेशान कर रहा था। भ्रष्टाचार ब्यूरो निरोधक ब्यूरो की ओर से रिश्वत मांगने के मामले की जांच की गई तो इसके बाद इस्पेक्टर को ट्रैक करने की योजना तैयार करते हुए पीड़ित को तीस हजार रुपए और 1.70 लाख रुपए की डमी करेंसी देकर भेजा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम कुछ दूरी पर रिश्वतखोर इंस्पेक्टर पर रखते हुए बाहर ही इंतजार कर करती रही। इंस्पेक्टर ने पीड़ित से जैसे ही रुपयों से भरा बैग लेकर अपने पास रखा, वैसे ही पीड़ित के बाहर आते ही इशारा मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को दबोच लिया। इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद जब टीम की ओर से आरोपी इंस्पेक्टर के घर की जांच पड़ताल की गई तो घर के भीतर से 600000 रूपये की नकदी बरामद हुई। ब्यूरो ने उक्त नकदी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।



epmty
epmty
Top