छात्रों में हुआ खूनी संघर्ष- घायलों को एडमिट कराकर लौट रहे सिपाही की मौत

छात्रों में हुआ खूनी संघर्ष- घायलों को एडमिट कराकर लौट रहे सिपाही की मौत

बाराबंकी। जनपद में स्थित श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई और दूसरा का इलाज चल रहा है। इन्हें भर्ती कराकर लौट रहे सिपाहियों के साथ भी हादसा हो गया, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में आयोजित वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में सुयश शामिल होने के लिये अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। प्रोग्राम के बाद थाना देवा इलाके में स्थित एक ढाबे के पास दूसरे छात्र के गुटों ने हमला बोल दिया। हमले में सुयश और आलोक घायल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उपचार के दौरान सुयश ने दम तोड़ दिया।

घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराकर लौट रहे सिपाहियों की गाड़ी पशु से टकरा गई। हादसे में राजकुमार पांडेय और जयश राम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को हॉस्टिपटल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए रामकुमार पांडेय को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां सिपाही रामकुमार ने दम तोड़ दिया। दूसरे सिपाही जयश का इलाज जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top