भाजपा नेता कर रहा था शराब की तस्करी - पुलिस ने धर दबोचा

पीलीभीत। भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भी अवैध शराब की तस्करी में जुटा हुआ था। आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी को अवैध शराब के साथ धर दबोचा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों को बख्शने के कतई मूड में नहीं है, वह चाहे उन्हीं की पार्टी का नेता क्यों ना हो। दरअसल पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी भोजवाल भी सत्ता के नशे में ऐसे चूर थे कि अवैध शराब की तस्करी में जुट गए और पुलिस ने उनको धर दबोचा।
बताया जाता है कि पीलीभीत के बरखेड़ा थाना पुलिस और आबकारी टीम को सूचना मिली कि इलाके के नवाबगंज रोड पर कैंटर से अवैध शराब उत्तराखंड से पीलीभीत में लाई जा रही है। इस सूचना पर आबकारी और पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कैंटर में भरी अवैध शराब को पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने गाड़ी चला रहे चालक और एक युवक को पकड़कर जब पूछताछ की तो उनमें से एक ने अपना नाम बरखेड़ा निवासी श्याम बिहारी भोजवाल बताया। बताया जाता है कि श्याम बिहारी भोजवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी हैं साथ ही वे नगर पंचायत बरखेड़ा से चेयरमैन पद के दावेदार भी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 248 पेटी अवैध देसी शराब, एक प्लास्टिक की कैरेट में 46 पव्वा तथा अंग्रेजी शराब की लगभग 50 पेटी बरामद की है।