ईट से पीट-पीटकर किसान को मौत के घाट उतारा

ईट से पीट-पीटकर किसान को मौत के घाट उतारा

मेरठ। किसी काम के सिलसिले में किला परीक्षितगढ़ गये किसान की वापस लौटते समय ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। मामले का पता चलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई।

जनपद के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रहदरा निवासी 42 वर्षीय गौतम त्यागी खेती-बाड़ी का काम करता था। बुधवार की देर शाम गौतम त्यागी किसी काम के सिलसिले में किला परीक्षितगढ़ गया था। देर रात गौतम त्यागी लहूलुहान हालत में रहदरा और बड़ा गांव के बीच जंगल में पड़ा हुआ मिला। मामले का पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने गौतम त्यागी को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बृहस्पतिवार की सवेरे इलाज के दौरान गौतम त्यागी की मौत हो गई। बताया जाता है कि गौतम त्यागी की हत्या ईटों से पीट-पीटकर की गई है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि घटना से पहले मृतक किसान के साथ गांव का ही रहने वाला एक अन्य किसान भी मौजूद था। दोनों ने एक साथ बैठकर जाम से जाम टकराते हुए शराब पी थी। फिलहाल मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अभी इस मामले को लेकर थाने में तहरीर नहीं आई है।

epmty
epmty
Top