बजरंग दल ने मदनी के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर

बजरंग दल ने मदनी के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर
  • whatsapp
  • Telegram

देवबंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ सहारनपुर की कोतवाली देवबंद में एफआईआर दर्ज करायी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए- हिंद के तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र में मौलाना मदनी ने हिन्दू धर्म को लेकर बयान दिया था जिसकी हिन्दू संगठनों ने निंदा की है। इस कड़ी में दर्ज एफआईआर मे त्यागी ने दलील दी है कि मदनी के बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस बयान के कारण न केवल दो धर्मों में बीच की दूरी बढ़ेगी बल्कि आपस में शत्रुता भी पैदा होगी।

विकास त्यागी ने कहा कि मदनी का यह बयान एक धर्म के प्रति सोची समझी साजिश के तहत दिया गया बयान है। उन्होने आज देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अरशद मदनी द्वारा बोले गए इन शब्दों से हिंदू धर्म स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है। मदनी द्वारा बोले गए शब्द विभिन्न धर्म के मध्य कभी भी दरार और उत्तेजना पैदा कर सकते हैं। इसीलिए उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए मदनी के विरूध्द मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top