बर्खास्त इंस्पेक्टर का दुस्साहस- जेलर और परिवार को हत्या की वार्निंग

मुजफ्फरनगर। दुष्कर्म के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद बर्खास्त किए गए विजिलेंस के इंस्पेक्टर ने जेलर को परिवार समेत मर्डर की वार्निंग दी है। 2 महीने तक जिला कारागार में बंद रहे बर्खास्त इंस्पेक्टर ने जमानत पर छूटने के दौरान बाद मोबाइल पर कॉल करते हुए यह धमकी दी है।
मंगलवार को जिला कारागार के जेलर राकेश कुमार की ओर से थाना नई मंडी कोतवाली पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया है कू प्रशासनिक आधार पर मेरठ की जेल से स्थानांतरित होकर मुजफ्फरनगर कारागार में आया बंदी पल्लवपुरम पेज 9 के रहने वाले पूर्व इंस्पेक्टर अमित सिंह 6 फरवरी से 11 अप्रैल तक जेल में बंद रहा था।
आरोप है कि इस दौरान पूर्व इंस्पेक्टर ने जेलर पर अनुचित दबाव बनाते हुए बिना पर्ची के अपने परिचितों से मुलाकात व मनमर्जी के स्थान पर रहने की डिमांड की। इंकार पर बंदी ने जेल से बाहर जाने के बाद जेलर को देख लेने की धमकी दी थी।
जेलर राकेश कुमार का आरोप है कि कारागार से छूटने के बाद आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह नए-नए नंबरों से उन्हें मोबाइल पर कॉल करते हुए अवैध काम करने का दबाव बनाते हुए नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जेलर राकेश कुमार सिंह का आरोप है कि 23 अगस्त की रात 11:50 पर उनके सीयूजी नंबर पर की गई कॉल में गाली गलौज कर उन्हें जेल से उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है।
सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया है कि जेलर राकेश कुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।