हमला कर सुलाया मौत की नींद- हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

हमला कर सुलाया मौत की नींद- हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा के समीपी जंगल में अंधी हत्या होने पर सनसनी फ़ैल गई है। बताया जाता है कि आरोपियों ने गले मे टांगी या फरसा से हमला कर मृतक को मौत की नींद सुला दिया है।

सूत्रों की माने तो मृतक की पहचान कैलाश पिता रामचरण कुशवाहा उम्र करींब 30 वर्ष निवासी वार्ड 12 चंदिया के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पर घटना स्थल ग्राम लोरहा से सटे खाले कठई एवम बरमानी से सटे जंगल मे दोपहर कोतवाली पुलिस पहुंची है,और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।इस मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि मृतक चंदिया स्थित अपने मकान से 12 से 15 किमी क्यों आया,और ऐसा क्या हुआ कि अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दर्दनाक मौत दे दी।इस पूरे मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है,माना जा रहा है कि जल्द मामले से जुड़े सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में ले लेगी,हालांकि मामले से जुड़े क़ई संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।सूत्रों की माने तो शनिवार-रविवार की दरमियानी रात यानी करींब 12 से 15 घण्टे पूर्व मृतक की हत्या होने की आशंका है।

रिपोर्ट–चंदन श्रीवास

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top