हथियारबंद बदमाश बैंक से पांच लाख रुपए लूटकर फरार

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित अजमेर रोड पर संचालित आदर्श कॉपरेटिव बैंक में आज हथियारबंद बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैंक से पांच लाख रुपये से ज्यादा लूटकर फरार हो गया।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक भोजन अवकाश के समय एक बदमाश पिस्टल लेकर बैंक में दाखिल हुआ और कैशियर मुकेश सेवदा के साथ दुर्व्यवहार एवं लगभग छीनाझपटी की स्थिति में पिस्टल निकालकर धमकाया और बाद में बैग में नकदी डालकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस एवं पुलिस उपअधीक्षक ग्रामीण लोकेंद्र दादरवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और शहर के चारों ओर नाकाबंदी कराई गई। पुलिस बैंक प्रबंधन की शिकायत पर जांच में जुटी है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया है। साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाकर सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं।
दिन दहाड़े हुई इस वारदात से बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल बना रहा। बदमाश ने लूट की यह वारदात महज पांच मिनट में की और बैंक के ही एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।
वार्ता