प्रेम प्रसंग से नाराज बाप ने दी बेटी की हत्या की सुपारी- इतने में हुआ सौदा

मेरठ। बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान हुए बाप ने अपने पितृत्व को बलाए तांक पर रखते हुए बेटी की हत्या की सुपारी दे दी। 100000 रूपये में मौत का सौदा होने के बाद डाक्टर का वेश धरे युवक ने एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती को जहर वाला इंजेक्शन दे दिया। जिससे युवती की हालत खराब हो गई है। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर मौत के इस खेल का राजफाश हो सका।
महानगर के मोदीपुरम स्थित फ्यूचर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई एक युवती की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के आईसीयू में डॉक्टर बनकर आईसीयू में पहुंचे एक युवक ने पोटेशियम क्लोराइड की हाई डोज का इंजेक्शन लगाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती युवती को जान से मारने की कोशिश की। हालात बिगड़ने पर मामले का पता चला कि फर्जी डॉक्टर बनकर आईसीयू में घुसे युवक ने युवती को इंजेक्शन लगाया है।
शनिवार को फिल्मी अंदाज में अस्पताल में एक पहुंचे डॉक्टर बने युवक ने युवती को पोटेशियम क्लोराइड की हाई डोज का इंजेक्शन लगा दिया। पोटेशियम क्लोराइड का यह इंजेक्शन पूरी तरह से जानलेवा था। जिसके चलते युवती की हालत एक बार फिर से बिगड़ने लगी चिकित्सकों ने देखा तो बेहद वह अंचभित रह गये। जांच पडताल किये जाने जब इस बात का पता लगा कि युवती को पोटेशियम क्लोराईड की हाईडोज दी गई है तो सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई। जिसमें पता लगा कि डॉक्टर की पोशाक में एक युवक आईसीयू में पहुंचा था और थोड़ी ही देर में वह बाहर निकल गया।
फुटेज के आधार पर फर्जी डॉक्टर की पहचान वार्ड बॉय रमेश के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती के पिता ने जान से मारने के लिए उसे 100000 रूपये की सुपारी दी थी। उसने इस काम में फ्यूचर अस्पताल की एक सेविका को भी शामिल किया गया है उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।