ख्वाजा साहब के हरे रंग के दानपात्रों से निकली 14 लाख रूपए की राशि
अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कमेटी द्वारा स्थापित हरे रंग के दानपात्रों से 14 लाख रुपये से ज्यादा राशि निकाली गई है।
अजमेर दरगाह कमेटी सदस्य सपात खान की निगरानी में खोली गई दान पेटियों से 14 लाख 80 हजार 11 रुपये के साथ विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है।
दान से प्राप्त राशि का उपयोग दरगाह शरीफ की व्यवस्था और विकास कार्यों में किया जाता है। इससे पहले बीस अप्रैल को दानपात्र खोले गए थे।
वार्ता
epmty
epmty