साल्वर की मदद से परीक्षा पास कर बनने चले थे दरोगा जी- किया गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में साल्वर की मदद से कामयाबी प्राप्त करके दरोगा जी बनने के लिए चलें अभ्यर्थी को पुलिस द्वारा लाइन से गिरफ्तार कर लिया गया है। भावी दारोगा जी की करतूत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के दौरान जब उजागर हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान सेनपाल सिन्हा के तौर पर हुई है।
शुक्रवार को वाराणसी स्थित पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस की दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के साथ उनका फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी लिया जा रहा था। इसी दौरान जनपद संत कबीर नगर के बाराडीह निवासी अभ्यर्थी सैनपाल सिन्हा के कागजात जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रडार पर आए तो अभ्यर्थी द्वारा साल्वर की मदद से दारोगा भर्ती पास किया जाना उजागर हो गया।
मामले का भंडाफोड़ होते ही पुलिस लाइन में आए भावी दारोगा जी सैनपाल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया। सैनपाल से की गई पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर उसकी जगह लिखित परीक्षा में शामिल हुए साल्वर सोनू की तलाश वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल के नवंबर दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश पुलिस की दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन वाराणसी के अलग-अलग सेंटरों पर हुआ था। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उनके फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का काम इन दिनों वाराणसी पुलिस लाइन में चल रहा है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान स्नातक द्वितीय वर्ष के अंत पत्र दुरुस्त नहीं होने पर पुलिस अफसरों ने जब 10 साल से शपथ पत्र लिखने के लिए कहा तो वह लिखाई के दौरान अटक गया बस इसी बात को लेकर पुलिस के अफसरों को उसके ऊपर शक हो गया इसके बाद बायोमेट्रिक मिलान में भी जब गड़बड़ी मिली तो आशंका के मद्देनजर पेन पाल के साथ पूछताछ की गई शुरुआत में पुलिस अफसरों को उसने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती बरते जाने पर उसने सब कुछ स्वीकार कर लिया
सदर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले मौजूदा स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने शानदार जनसमर्थन जुटाने व विजय दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से श्री शाह का आभार व्यक्त कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विदित रहे, विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर आए थे और कार्यकर्ताओं में जोश भरकर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करके गए थे।