प्रशासनिक अफसर की बेटी को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप

प्रशासनिक अफसर की बेटी को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राजधानी के भीतर तीन लड़कों ने प्रशासनिक अफसर की बेटी को अगवा करने के बाद तकरीबन 1 घंटे तक महानगर में घुमाते हुए चलती कार में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया और फैजाबाद रोड के पॉलीटेक्निक चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में घटना के 12 घंटे के भीतर गैंग रेप करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को राजधानी में हुई प्रेस वार्ता में डीसीपी राहुल दास द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि अमेटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से पास आउट प्रशासनिक अफसर की बेटी की केजीएमयू के बाहर चाय का ठेला लगाने वाले सत्यम से जान पहचान हो गई थी। 5 दिसंबर को स्वयं को डॉक्टर को दिखाने के लिए केजीएमयूआई लड़की जब सत्यम की दुकान पर पहुंची तो उसने बताया कि उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया है। जिसके चलते परिवार के लोगों से बात नहीं हो पा रही है।

सत्यम ने बताया कि उसके परिचित की एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज की सुविधा है। लिहाजा उसमें चार्ज कर लो, उसके कहने पर लड़की ने कुछ दूर खड़ी एंबुलेंस में अपना मोबाइल चार्ज करने को लगा दिया।

कुछ देर बाद लड़की ने सत्यम से चार्जिंग के लिए लगाए गए फोन को लाने को कहा। इस पर सत्यम ने बताया कि एंबुलेंस डालीगंज चली गई है‌। सत्यम ने कहा कि वहां चलकर तुम्हारा मोबाइल ले आते हैं।

लड़की सत्यम के इरादों को समझ नहीं सकी और उसके साथ चली गई। सत्यम के साथ आईटी चौराहे पर पहुंची लड़की को एंबुलेंस नहीं मिली, लेकिन चाय की दुकान पर वह युवक बैठा हुआ मिला जो एंबुलेंस में फोन चार्जिंग के लिए पीड़िता के साथ एंबुलेंस तक गया था।

उसके साथ दो अन्य लड़के भी मौजूद थे। उन लोगों ने लड़की को एक सिल्वर रंग की वेगनार गाड़ी में बैठा लिया। कार में बैठने के बाद तीनों ने लड़की को जबरदस्ती शराब पिलाई और कुछ खिलाया भी। इसके बाद लड़की को होश नहीं रहा।

तीनों लड़की को लेकर फैजाबाद रोड की तरफ गए, वहां फिर लड़की को नशीला पदार्थ पिलाया गया। तीनों ने चलती कार में लड़की के साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

इसके बाद तीनों शहर में लाकर लड़की को पॉलिटेक्निक चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के संबंध में 10 सितंबर की शाम वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए पीड़िता ने सत्यम के बारे में पुलिस को बताया था। पुलिस ने सबसे पहले सत्यम को गिरफ्तार किया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीसीपी राहुल दास ने बताया है कि विभूति खंड में रहने वाली पीड़िता की शिकायत पर मड़ियांव ताड़ीखाना के सत्यम मिश्रा, बाजार खाला शाही खरादखान के मोहम्मद सुहैल और टुडियागंज के मोहम्मद असलम को गैंगरेप के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top