ADG-DIG ने कप्तान सहित आलाधिकारियों संग किया पैदल गस्त

शामली। पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा आगामी पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत थाना जनपद शामली क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत आगामी पर्व गणतंत्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के हेतु थाना आदर्शमण्डी, कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धीमानपुरा फाटक, माजरा रोड, फव्वारा चौक से होते हुए हनुमान धाम व अन्य संवेदनशील स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय मेरठ जोन मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज व पुलिस अधीक्षक शामली के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक शामली, क्षेत्राधिकारी थानाभवन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी कोतवाली शामली व प्रभारी महिला थाना मय समस्त फोर्स के मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अधिकारियो द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी पर्व गणतंत्र दिवस को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराय़े जाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत और अधिक अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में समस्त थानों द्वारा पैदल गस्त किया गया।