क्राइम ब्रांच की कार्रवाई- सात लाख के नकली नोट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई- सात लाख के नकली नोट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के नरोडा पाटिया इलाके से क्राइम ब्रांच की टीम ने सात लाख रुपये से अधिक के नकली नोट के साथ तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर नरोडा पाटिया के पास दो वाहनों पर खड़े तीन लोगों की तलाशी ली गयी। इस दौरान उनके पास से 500 रुपये के 1570 नकली नोट में कुल 7,85,000 रुपये के नकली नोट, 30,000 रुपये कीमत के तीन मोबाईल फोन और 70,000 रुपये कीमत के दो वाहन जब्त करके तीन लोगों को पकड़ लीया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी मोहन अ. गवन्डर (29), दिनेश उर्फ लालो मो. राजपूत (27) और रघुनाथ उर्फ विनोद मास्टर पां. पिल्लई (40) के रूप में की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top