दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना बाबरी पुलिस द्वारा युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील फोटो/वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील फोटो/वीडियो वायरल करने के मामले में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अरेस्ट किये गये आरोपी का नाम शाहिद उर्फ भोलू पुत्र एजाज निवासी ग्राम बन्तीखेडा थाना बाबरी जनपद शामली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 31.10.2023 को थाना बाबरी क्षेत्रान्तर्गत युवती के साथ 03 अभियुक्तों द्वारा दुष्कर्म कर अश्लील फोटो/वीडियो वायरल कर देने के संबंध में पीड़िता के परिजन द्वारा थाना बाबरी पर नामजद लिखित तहरीर दाखिल की गई थी । दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सीमा शर्मा, कांस्टेबल संदीप कुमार, ब्रजेश कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top