एक्सीडेंट: ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर- दरोगा, सिपाही घायल

एक्सीडेंट: ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर- दरोगा, सिपाही घायल
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में आगरा हाईवे पर गश्ती पुलिस जीप को एक बेकाबू ट्रक ने मार दी। इस हादसे में जीप पर सवार दरोगा और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये।

एसएसपी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की गश्ती जीप इलाके में भ्रमण कर रही थी। इस बीच इटावा से आगरा की ओर से जा रहे एक ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से जीप में सवार दरोगा अवधेश कुमार और एक अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है दोनों घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।

दरोगा अवधेश यादव की हालत को देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि बेकाबू ट्रक को पकड़ने की कोशिश स्थानीय पुलिस के स्तर पर जारी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top