एक्सीडेंट: दो बसों की भिड़ंत में परिचालक की मौत- कई घायल

एक्सीडेंट:  दो बसों की भिड़ंत में परिचालक की मौत- कई घायल

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में बुधवार सुबह कोहरे के चलते दो बसों की भिड़ंत में एक बस के परिचालक की मौत हो गयी जबकि कई यात्री घायल हो गये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और अधिकारियों को समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई डिपो की रोडवेज बस को लेकर चालक राजीव कुमार और परिचालक संदीप कुमार शाहाबाद की तरफ जा रहे थे कि पाली क्षेत्र में गोपालपुर गांव के पास सामने से आ रही डबल डेकर प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

गाड़ी में फंसे रोडवेज चालक राजीव कुमार को किसी तरह पुलिस व ग्रामीणों ने बाहर निकाला और इसी तरह डबल डेकर प्राइवेट बस के भी चालक को बाहर निकाला गया। दोनों चालकों समेत घायल सवारियों को अस्पताल भेजा गया। घटना में घायल निजी बस के परिचालक बुलंदशहर जिले के सैफ की मृत्यु हुई है जबकि दोनों चालकों को शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सवारियों में घायल रिया राजपूत, बासिफ खां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा गया। जहां से बासिफ को जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top