दो पक्षों में हुयी हिंसक झड़प में एक युवक की पीट पीट कर हत्या

दो पक्षों में हुयी हिंसक झड़प में एक युवक की पीट पीट कर हत्या

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों में हुयी हिंसक झड़प में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि असरौली गांव निवासी जफर आलम अपने बहनोई के साथ बाइक से हरीरामपुर गांव आया था जहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस बीच जफर ने कट्टा से फायर कर दिया जिस पर उत्तेजित ग्रामीणों ने घेर कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर जफर आलम का भाई नूर आलम भी हरीरामपुर गांव आकर फायरिंग किया तो ग्रामीणों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस घायल नूर आलम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर नूर आलम को उपचार के लिए प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top