भाकियू के प्रदेश महासचिव पर जानलेवा हमला

भाकियू के प्रदेश महासचिव पर जानलेवा हमला

कुरुक्षेत्र। किसानों के धरने में शामिल होने के लिए जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव पर बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। इस दौरान की गई फायरिंग में प्रदेश महासचिव बाल-बाल बच गए। जिस स्थान पर दिनदहाड़े भाकियू नेता पर गोली चलने की यह वारदात हुई वहां से पुलिस चैकी कुछ कदमों की दूरी पर ही है।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव जसतेज सिंह संधू अपने गांव पिहोवा के गुमथला गढू से अपनी गाड़ी में सवार होकर थाना टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार में अकेले ही धरना स्थल की तरफ जा रहे प्रदेश महासचिव जब गुमथला गढ़ू के निकटवर्ती गांव बेगपुर के बस अड्डे के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इस हमले में जसतेज सिंह संधू बाल बाल बच गए। लेकिन इस दौरान युवकों द्वारा चलाई गई गोलियां उनकी कार के अगले शीशे और ड्राइवर की तरफ के शीशे को तोड़ते हुए निकल गई। भाकियू के प्रदेश महासचिव पर गोलियां चलने की घटना का पता चलते ही किसानों में रोष फैल गया। किसानों ने गोली चलने की इस वारदात की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एसपी हिमांशु गर्ग से मिलने का समय मांगा है। गौरतलब है कि भाकियू के प्रदेश महासचिव जसतेज सिंह संधू थाना टोल प्लाजा पर नये कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत पिछले दिनों संधू के बुलावे पर ही गांव गुमथला गढू आए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह घटना गुमथला गढू के निकटवर्ती गांव बेगपुर बस अड्डे के पास हुई है, जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गुमथला गढू पुलिस चैकी होना बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top